पिता की बेइज्जती के बदले दर्दनाक मौत: मथुरा में युवक के लीवर-फेफड़े फट गए, पेट में चोटें और छह पसलियां तोड़ीं

पिता की बेइज्जती के बदले दर्दनाक मौत: मथुरा में युवक के लीवर-फेफड़े फट गए, पेट में चोटें और छह पसलियां तोड़ीं



राया थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के राया थाना क्षेत्र के नीमगांव में बृहस्पतिवार रात मृत मिले अलीगढ़ के युवक की मौत चोट लगने से लीवर-फेफड़े फटने से रक्तस्राव और छह पसलियां टूटने से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि युवक पर एक से अधिक व्यक्तियों ने हमला किया होगा। उसके पेट में अंदरूनी चोटें पहुंचाई गईं। परिवार वाले शव अलीगढ़ स्थित गांव ले गए हैं। उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देने की बात कही है।

अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र बास सुदामा निवासी 30 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र राधेश्याम ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के साथ ही कभी-कभी भैंसा बुग्गी भी चलाता था। 27 सितंबर को फरीदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की तलाश में गया था। बृहस्पतिवार रात आठ बजे उसका शव नीमगांव के जंगल में पड़ा होने की सूचना उन्हें राया पुलिस से मिली।

राय कट पर उतरा था

परिजनों ने बताया कि पता चला है कि सतीश फरीदाबाद से लौटते वक्त राया कट पर उतरा। यहां उसकी मुलाकात अमरपुर धाना निवासी एक दोस्त व बास सुदामा में ही रहने वाले रिश्ते के भाई से हुई। तीनों नीमगांव स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे, वहां से शराब खरीदी और एक साथ बैठक पी। इसी दौरान कोई विवाद हुआ और सतीश की हत्या की गई।

…तो पिता की बेइज्जती के बदले की गई हत्या

सतीश के भाई राजवीर ने बताया कि जो दो युवक सतीश के साथ शराब खरीदते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उनमें से एक धाना अमरपुर का है, जो सतीश का दोस्त है। वहीं, बास सुदामा का युवक रिश्ते में भाई लगता है। रिश्ते के भाई के साथ सतीश ने दस दिन पहले शराब पी थी। 

इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। सतीश ने उसके पिता को गाली दे दी। इससे वह रंजिश रखने लगा था। इधर, मृतक की पत्नी लता के अनुसार रिश्ते के भाई ने पति से काफी समय पहले 30 हजार रुपये उधार लिए थे। इनको वापस मांगने पर भी वह विवाद करता था।

यह भी पढ़ेंः- कुम्हेर कांड: 1992 में फिल्म देखने को लेकर 16 दलितों की हत्या और 45 घायल; क्रूरता इतनी कि पांच पहचाने नहीं गए

सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में लीवर और फेफड़े फटने और पसलियां टूटने से मौत का कारण सामने आया है। परिवार वालों की ओर से जो तहरीर दी जाएगी। उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस करेगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *