ऋतिक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया पांच साल का बेटा ऋतिक रामगंगा नदी में डूब गया। जब तक उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति के बाद बेटे की मौत की खबर पाकर मां बदहवास हो गई।
जलालाबाद क्षेत्र के गांव दुमुकापुर निवासी प्रमोद शर्मा वर्षों से नगर के वार्ड अंगदनगर में परिवार के साथ रहते थे। लंबे समय से बीमार चल रहे प्रमोद (38) को शुक्रवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए बरेली ले गए। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए कोला के रामगंगा घाट ले जाया गया।
दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा
मुखाग्नि के लिए उनके बड़े बेटे दस वर्षीय हिमांशु को ले जाया गया। गंगा घाट जा रही ट्रॉली पर प्रमोद का छोटा बेटा ऋतिक भी बैठ लिया। बताते हैं कि दोपहर करीब डेढ़ बजे अंतिम संस्कार के बाद अन्य लोगों के साथ ऋतिक भी नदी में घुसकर नहाने लगा।
ये भी पढ़ें- लव स्टोरी में ट्विस्टः गैर समुदाय के युवक से शादी करेंगी महिला दरोगा; भाई बोला- ब्रेनवॉश किया गया