पीलीभीत हत्याकांड: पत्नी ने कुल्हाड़ी से किए थे 60 साल के पति के कई टुकड़े, नहर से बरामद; प्रेमी की तलाश

पीलीभीत हत्याकांड: पत्नी ने कुल्हाड़ी से किए थे 60 साल के पति के कई टुकड़े, नहर से बरामद; प्रेमी की तलाश



नहर से बरामद हुए शव के टुकड़े
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में शिवनगर गांव निवासी महिला दुलारो देवी ने अपने पति रामपाल (60 वर्ष) की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी। शव के कई टुकड़े कर बोरी में भरकर नहर में फेंक दिए। पुलिस शव के टुकड़ों को बरामद करने में जुटी हुई थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने हरदोई ब्रांच नहर से आरोपी पत्नी की निशानदेही पर शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, रामपाल पत्नी दुलारो देवी के साथ गांव में रहते थे। उनका बेटा सोमपाल हरियाणा में मजदूरी करता है। वह आठ दिन पहले ही गांव लौटा है। सोमपाल ने बताया कि 24 जुलाई की रात पिता लापता हो गए थे। उनका कोई पता नहीं चलने पर 26 जुलाई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मां पर संदेह जताया। 

ये भी पढ़ें- फरहाना ने सरस्वती बन की शादी: वीरेंद्र के लिए तोड़ीं बंदिशें, बोली- बचपन से कृष्णभक्त, हिंदू बन बिताना है जीवन

पुलिस ने दुलारो से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रामपाल उसे पीटते थे। 24 जुलाई की रात भी दोनों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी दौरान छीनाझपटी में कुल्हाड़ी सिर में लगने से रामपाल की मौत हो गई। दुलारो को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस को संदेह है कि उसने किसी व्यक्ति से संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *