पीलू विद्यार्थी को 57 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक, आशीष से रिश्ते को लेकर कही ये बात

पीलू विद्यार्थी को 57 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक, आशीष से रिश्ते को लेकर कही ये बात



अभिनेता आशीष विद्यार्थी की पूर्व पत्नी पीलू विद्यार्थी तब चर्चा में आई जब आशीष विद्यार्थी ने इनसे तलाक लेकर 57 साल की उम्र में रुपाली बरुआ के साथ दोबारा शादी की। पीलू विद्यार्थी अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ के जरिए बड़े पर्दे पर दमदार वापसी हुई है। इस फिल्म में पीलू विद्यार्थी ने नुसरत भरूचा की मां का किरदार निभाया है। इस फिल्म को लेकर जहां पीलू काफी उत्साहित हैं, वहीं आशीष विद्यार्थी के नए वैवाहिक जीवन को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही।  



फिल्म ‘अकेली’ से पहले पीलू विद्यार्थी साल 2019 में रिलीज ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ में छोटी सी भूमिका में नजर आई थी। फिल्म ‘अकेली’ में पहली बार  पीलू विद्यार्थी को दमदार भूमिका निभाने का मौका मिला है। पीलू विद्यार्थी कहती हैं, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि पहली बार मुझे फिल्म ‘अकेली’ के जरिए मुख्यधारा की सिनेमा से जुड़ने का मौका मिला है। इस फिल्म में मैं नुसरत की मां का किरदार निभा रही हूं, जो एक साधारण पंजाबी महिला है, जो अपनी बेटी और पोती के साथ अकेली रहती है। उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनकी बेटी ज्योति ने इराक में नौकरी कर ली है. जब उसे पता चलता है तो वह असहाय हो जाती है और उसे समझ नहीं आता कि आगे क्या किया जाए। हालांकि, वह साहस जुटाती है और अपनी बेटी की गुहार लगाने के लिए मंत्रालय तक जाती है।’

Flop Films: 100 करोड़ की कमाई के बाद भी फ्लॉप हुईं ये फिल्में, लिस्ट में कई सुपरस्टार्स की मूवीज शामिल


अभिनेता आशीष विद्यार्थी से अलगाव को लेकर पीलू विद्यार्थी कहती हैं, ‘मैं उस जीवन को जीना और जश्न मनाना चाहती हूं जो इस ब्रह्मांड द्वारा उपहार में दिया गया है। हम अस्तित्व शब्द को सशक्त या अशक्त बनाने वाला बना सकते हैं। आशीष और मैं दुनिया के विचारों, निर्णयों के तूफान का सामना कर रहे हैं, जो शायद कहीं न कहीं हमारी यात्रा के माध्यम से अपने स्वयं के अस्तित्व के साथ शांति बना रहे हैं। जब तक हमारे विचार मिले  एक साथ एक खूबसूरत रास्ते पर चले और फिर अपने नए रास्ते पर निकल पड़े। आशीष मेरी फिल्म  देखेगा या नहीं देखेगा, यह मुझे पता नहीं क्योंकि वह  फिल्में देखने का  का शौकीन नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरी पहली फिल्म रिलीज से खुश है और वह जानता है कि मैं उसकी नई जिंदगी से खुश हूं।’ 

Boney Kapoor: अमिताभ बच्चन के साथ ‘मिस्टर इंडिया’ बनाने वाले थे बोनी कपूर, फिल्ममेकर ने किया बड़ा खुलासा


अभिनेता आशीष विद्यार्थी की पूर्व पत्नी पीलू प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी हैं। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने साल 1993 में मुंबई में एफएम स्टेशन ‘टाइम्स एफएम’ में रेडियो जॉकी और निर्माता के लगभग छह वर्षों तक वहां काम किया। वह प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर जोनल हेड के रूप में म्यूजिक लेबल सारेगामा इंडिया लिमिटेड के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने थिएटर, संगीत और बातचीत के माध्यम से जीवन को बदलने के उद्देश्य से एक संगठन ‘आशीष विद्यार्थी एंड एसोसिएट्स’ की सह-स्थापना की। पीलू आशीष कुछ टीवी धारावाहिकों में एक अभिनेत्री  के रूप में काम कर चुकी हैं। जिसमें से टीवी धारावाहिक ‘सुहानी सी एक लड़की’ और ‘इमली’ प्रमुख  हैं।

Jawan Advance Booking: मुंबई में मिनटों में हाउसफुल हुए सिनेमाघर, रिकॉर्ड तोड़ने की ओर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’


पीलू आशीष की फिल्मी शुरुआत उनके करियर में थोड़ी देर से हुई, लेकिन इस समय वह कई फिल्में कर रही हैं। जिनमें तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी के साथ ‘वो लड़की है कहां’, ‘द वेडिंग स्टोरी’ निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ धर्मा  प्रोडक्शन की फिल्म ‘सरजमीन’ यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ प्रमुख है। फिल्मों और सीरीज के अलावा पीलू आशीष  ‘रोशे रोशे’ नामक एक संगीत नाटक का भी हिस्सा हैं। पीलू आशीष कहती हैं, ‘अगले कुछ महीनों में कुछ दिलचस्प गाने आने वाले हैं। इस समय  मैं बहुत खुश हूं और अपनी कला के माध्यम से खुद को दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं।’ 

Gadar 2: क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी गदर 2? अनिल शर्मा ने दिया सवाल का बेबाकी से जवाब




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *