बैंक के अंदर थे चोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के कस्बा आलीपुर खेड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरों ने शनिवार की रात ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। अचानक गश्त करती हुई पुलिस की जीप आ जाने से चोर मौके से भाग गए। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। सीओ भोगांव और इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।