गोरखपुर में पुलिस की पाठशाला।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
समाज तेजी से बदला है। लोगों की मानसिकता भी बदल रही है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे शरारती लोग हैं जो दूसरों को परेशान करते हैं। दूर के रिश्तेदारों के अलावा कई बार घर के आसपास भी ऐसे लोग होते हैं, जो आप के साथ कुछ ऐसा करते हैं जो आप को पसंद नहीं है।
ऐसे में आप को डरने नहीं, बल्कि खुलकर सामने आकर अपनी कहने की आवश्यकता है। अगर, आप को लगता है कि थाने या पुलिस के पास नहीं जा सकती हैं तो आप 1090 पर कॉल करें।
ये बातें एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को तारामंडल स्थित सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में कही। एसपी सिटी ने विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कहा कि आज के समय में सभी बच्चे मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। मोबाइल फोन पर इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान अनजाने में किए गए कई काम भी आप को परेशानियों में डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार: पूरी रात अधेड़ के शव को रौंदते रहे वाहन, हाथ-पैर और सिर हो गया था गायब