विस्तार
चिकित्सक न्यू शाहगंज निवासी हैं। उनका क्लीनिक कारगिल चौराहे के पास है। चिकित्सक ने बताया कि 23 मई को उनके पास एक फोन कॉल आई। उसने खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि आपके क्लीनिक पर पेटीएम का बॉक्स नहीं लगा है। बॉक्स की मदद से आने वाली धनराशि की जानकारी मिल जाती है। वह उसकी बातों में आ गए और निजी जानकारी दे दी।