मौलाना
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना से एक मौलाना की घिनौनी करतूत सामने आई है। उक्त मौलाना कस्बे की ही दो बच्चों की मां के साथ लापता हो गया है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है
कस्बा निवासी अख्तर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके रिश्ते के भतीजे का उसके घर पर आना जाना था। कुछ समय पूर्व ही उसे पता चला कि मौलाना और उसकी पत्नी के बीच प्रेम संबंध है। अब मौलाना उसकी पत्नी को लेकर चला गया है। उसकी पत्नी अपने दो छोटे बच्चों को घर पर छोड़ गई है।
बिन मां के दोनों बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित का आरोप है कि अब मौलाना उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया है कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी मौलाना जलालुद्दीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।