मुस्कान अली ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के टेंपो ड्राइवर अर्जुन सागर के प्यार में उझानी के गांव गुराई युवती मुस्कान अली अब मुस्कान सागर बन गई हैं। धर्म बदलकर मुस्कान ने प्रेमी अर्जुन के साथ बरेली में सात फेरे लिए। दोनों ने कहा कि हमें शांति से जीने दिया जाए। मुस्कान ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।
बरेली के एक आचार्य के सामने बदायूं के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अर्जुन सागर ने उझानी के गांव गुराई निवासी मुस्कान अली को हमसफर बना लिया। पहले मुस्कान का शुद्धिकरण कर उसे मुस्कान सागर नाम दिया गया। फिर अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए।
ये भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में छापा: सील होने के बावजूद कमरों में मिले प्रेमी जोड़े, लोगों ने बुलाई पुलिस तो तब हुआ खुलासा
आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग होने और विवाह संबंधी सभी औपचारिकता पूरी होने पर विवाह कराया गया है। मुस्कान ने बताया कि उसका गांव अर्जुन के गांव के पड़ोस में ही है। दोनों चार साल पहले एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों में प्यार हो गया।