सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पहली पत्नी के रहते धोखे से दूसरी शादी कराने मामले में विवाहिता ने पति के खिलाफ वाराणसी के चोलापुर थाने में दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह आर्केस्ट्रा में काम करती है। पहले पति से उसका तलाक है।
इस बीच फेसबुक पर चोलापुर के रौना निवासी युवक से उसकी दोस्ती हुई और 22 फरवरी को मिर्जापुर में शादी हुई। पीड़िता का आरोप है कि रौनी निवासी सुभाषचंद्र तिवारी ने उसे झूठ बोला कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई। 13 मई को जब सुभाष के घर पहुंची तो मालूम चला कि उसकी पत्नी जिंदा है और उसके बच्चे भी हैं। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कबाड़ व्यवसायी की पत्नी और बच्चे को ले भागा फर्नीचर कारीगर, धर्मांतरण की धमकी
कबाड़ व्यवसायी की पत्नी और बच्चे को फर्नीचर कारीगर बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पति का आरोप है कि आरोपी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारी पत्नी और बच्चे का धर्मांतरण कराउंगा। फूलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने इसे धर्म छुपाकर प्रेम करने का मामला बताते हुए पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।