संबोधित करते प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के निदेशक डीआर यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के निदेशक डीआर यादव ने कहा कि जब तक कड़ी मेहनत और अध्ययन नहीं करेंगे, तब तक सफलता की सीढि़यों को नहीं छू सकते है। सफल होने के लिए एकाग्रता और ईमानदारी चाहिए।
शनिवार को गांव जिरौली हीरा सिंह स्थित ठाकुर बुद्धपाल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज में अमर उजाला और प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रगति पथ कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, रेलवे, पुलिस, एनडीए, सीडीएस बनने के लिए स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों को तौर-तरीके बताए जा रहे हैं। इसके लिए प्रतिष्ठा एकेडमी और अमर उजाला की टीम मार्गदर्शन कर रही है। इंटरमीडिएट के बाद प्रतियोगी परीक्षा तैयारी की तरफ ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सुबह की शुरुआत हिंदी समाचार पत्र अमर उजाला के साथ होनी चाहिए। इस अखबार से ज्ञान अर्जित करें, जो आगे काम आएगा। संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित लेखों को जरूर पढ़ें। इससे निबंध लेखन के साथ-साथ शब्दों का भंडार हो जाएगा। सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस में भारी संख्या में भर्ती का विज्ञापन आने वाला है, जो छात्र पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं, वह तैयारी शुरू कर दें। साक्षात्कार की तैयारी एक दिन में नहीं की जा सकती। साक्षात्कार तो उसी दिन से शुरू हो जाता है, जिस दिन आईएएस और पीसीएस बनने का निर्णय लिया गया है।
कवि राम सिंह ने कविता प्रस्तुत की। ठा. बुद्धपाल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बच्चू सिंह ने कहा कि अमर उजाला और प्रतिष्ठा एकेडमी द्वारा चलाई जा रही प्रगति पथ की मुहिम छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है। इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार वर्मा, दयाशंकर पाल, राजेश कुमार यादव, सुरेश कुमार, रावेंद्र सिंह, नरेंद्र वर्मा, बृजेश कुमार सिंह, बलवीर सिंह, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।