प्रभास और दीपिका
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी कि फिल्म का नाम अब प्रोजेक्ट के नहीं बल्कि ‘कल्कि 2829 एडी’ होगा। अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस मूवी के रियल टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी। टीजर में भी काफी कुछ दिखाया गया है, जिससे फैन्स को फिल्म के प्लॉट का भी अंदाजा हो गया है। अब हाल ही में, प्रभास ने अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल बांधे हैं।
प्रभास ने की दीपिका की तारीफ
प्रभास की भारत और दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता खुद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने पिछले महीने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में यह बात कबूल की थी। अब हाल ही में, प्रभास ने दीपिका के अभिनय की जमकर तारीफ की है और अभिनेत्री को सुपरस्टार बताया है।
Chunky Panday: आदित्य संग अनन्या के रिश्ते पर चंकी पांडे ने किया रिएक्ट, अभिनेता ने कही यह बड़ी बात
अभिनेत्री को बताया सुपरस्टार
हाल ही में, एक इंटरव्यू में प्रभास ने दीपिका के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और कहा, ‘वह सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं, सबसे खूबसूरत महिला हैं और वह पहले से ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं। मुझे लगता है कि वह लुई वुइटन, टैम एडेक्स और सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन कर रही है। इसलिए, जब वह सेट पर आती है तो बहुत एनर्जेटिक होती है और मैं हमेशा ही उनसे प्यार करता हूं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था। यह पहली बार है जब मैं उनके साथ काम कर रहा हूं।’
Nargis Fakhri: ‘टटलूबाज’ को करियर का बड़ा ब्रेक मानती हैं नरगिस फाखरी, साझा किया सीरीज में काम करने का अनुभव
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कल्कि 2898 एडी का निर्देशन कर रहे फिल्म निर्माता नाग अश्विन ने फिल्म में दीपिका के किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमें अभी भी दीपिका के किरदार को पूरी तरह से देखना है और तब हम शायद इसका कारण समझ पाएंगे कि हमने उन्हें क्यों कास्ट किया क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण किरदार है।” बता दें कि प्रभास की फिल्म फिल्म 12 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।