अतीक अहमद
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर व अली का करीबी मो. नसरत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह बिल्डर भाई मो. मुस्लिम को अगवा कर रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नसरत चकिया का रहने वाला है। वह उमर व अली समेत उन छह आरोपियों में से एक है जो 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थान प्रभारी आईपीएस नीतू ने बताया कि आरोपी रंगदारी मांगने समेत अन्य मुकदमों में भी वांछित चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।