जीवन ज्योति हास्पिटल के कर्मचारियों से सात लाख लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में घायल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सिविल लाइंस में जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मचारियों से सात लाख की लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रविवार की सुबह बदमाशों से झूंसी में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
बदमाशों के कब्जे से सात लाख 65 हजार रुपये बरामद भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने सीतापुर में भी सात लाख 15 हजार लूटे थे। पुलिस के अनुसार घटना से दो दिन पहले बदमाश जिले में आकर ठहरे थे। होटल में लगाई थी फर्जी आईडी। बदमाशों के कब्जे से प्री एक्टीवेटेड सिम भी बरामद हुआ है।