प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुणे से बिहार के दानापुर जा रही सुपरफास्ट में प्रसव पीड़ा से चीख रही एक महिला के लिए शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने के बावजूद ट्रेक रोक दी गई। वहां महिला को एक एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महिला ने निजी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-वन कोच में खुशी तरन्नुम नाम की युवती पति के साथ पुणे से बिहार के बस्तर जा रही थी। रास्ते में खुशी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति ने सूचना टिकट चेकिंग स्टॉफ को दी। फिर स्टाफ ने जबलपुर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। तब तक ट्रेन मानिकपुर स्टेशन से प्रयागराज की ओर चल दी थी। जबलपुर कंट्रोल ने इसकी जानकारी प्रयागराज में कॉमर्शियल कंट्रोल को दी।
सूचना मिलते ही ट्रेन को शंकरगढ़ स्टेशन पर रोके जाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, ट्रेन का वहां ठहराव नहीं था। शाम 7:22 बजे ट्रेन शंकरगढ़ स्टेशन पर रोकी गई। इस बीच प्रयागराज कंट्रोल रूम ने वहां एक एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली। शाम 7:45 बजे तक खुशी को शंकरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। वहां उसने रात 8:45 बजे उसकी नार्मल डिलीवरी हुई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। खुशी और उसके पति ने रेलवे प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करने करने के साथ धन्यवाद दिया।