रावण की आरती उतारते भक्त।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटरा में लंकेश की शाही सवारी की झलक पाने के लिए मंगलवार को लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। बाजे गाजे के साथ सुसज्जित रथ पर आरूढ़ होकर दशानन का कारवां निकला तो जयकारे गूंजने लगे। कटरा रावण का ननिहाल माना जाता है, इसलिए यहां रावण वध के मंचन की बजाए शोभायात्रा निकाली जाती है।
शाम छह बजे भरद्वाज मुनि आश्रम में लंकेश की सविधि मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई। इसके बाद घंटे-घड़िया के साथ आरती उतारी गई। पूजा-आरती के बाद लंकेश की शोभायात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और महामंत्री उमेश चंद्र केशरवानी, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विनोद केसरवानी, मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, विपुल मित्तल, पार्षद आनंद घिल्डियाल, पार्षद सोनिका अग्रवाल, आनंद प्रकाश पांडेय, अरुण अग्रवाल, संतोष गुप्ता और दिलीप चौरसिया ने शोभायात्रा की अगवानी की।
बतौर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, गुरु प्रसाद मिश्रा, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में जबलपुर से आए विशाल बैंड, तहलका धमाल बैंड, सुल्तानपुर से आए लहरी बैंड और प्रयागराज के आजाद पाइप बैंड के साथ राम और श्याम बैंड की प्रस्तुतियों ने लोगों को मुग्ध कर दिया। इस शोभायात्रा में 14 की संख्या में कलात्मक और आधुनिक धार्मिक चौकियां भी हर किसी को लुभाती रहीं।