चेयरमैन रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा पिछले माह उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय पहुंची थीं तब उनका महाप्रबं
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देश की पहली महिला चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा का संगमनगरी से गहरा रिश्ता रहा। प्रयागराज में ही उनका जन्म हुआ। स्कूली शिक्षा से लेकर स्नातक एवं परास्नातक भी उन्होंने प्रयागराज से ही किया। उनके पिता वीबी वर्मा सीएजी ऑफिस में क्लास वन अफसर रहे। इसी तरह उनके बड़े भाई जयदीप वर्मा भी यूपी रोडवेज में क्लास वन अफसर रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद फिलहाल वह लखनऊ में ही अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
प्रयागराज में जन्मीं जया का पैतृक निवास अल्लापुर स्थित बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में है। बचपन से ही मेधावी रहीं जया की स्कूली शिक्षा सेंट मेरी काॅन्वेंट इंटर काॅलेज से हुई। उसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी (पीसीएम) की। उन्होंने परास्नातक की पढ़ाई भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही की। यहां से उन्होंने मनोविज्ञान से परास्नातक किया। जया के बड़े भाई जयदीप वर्मा भी यूपी रोडवेज में क्लास वन अफसर रहे। प्रयागराज में भी जयदीप ने कई वर्ष यूपी रोडवेज के सेवा प्रबंधक के रूप में काम किया। जय वर्मा जो इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की 1986 बैच की आईआरटीएस अफसर हैं। 1988 में उनकी रेल सेवा शुरू हुई।