सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बरेली में दो साल पहले दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ससुराल में उस पर नमाज पढ़ने और संरक्षित पशु का मांस खाने के लिए दबाव बनाया गया। विरोध करने पर पीटा गया। उसने गंभीर आरोप लगाकर पति और ससुराल वालों की पुलिस से शिकायत की है। मामले में जांच का आदेश दिया गया है।
बिथरी चैनपुर की गंगानगर कॉलोनी निवासी युवती ने बृहस्पतिवार को एसएसपी दफ्तर में शिकायत की। उसने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात एजाजनगर गौटिया निवासी युवक से हुई। युवक दूसरे समुदाय का था, लेकिन पहचान छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।
ये भी पढ़ें- फरहाना ने प्यार में बनी सरस्वती: मंदिर में वीरेंद्र के साथ किया प्रेम विवाह, भगवान कृष्ण को बताया आराध्य