चित्रकूट जिले में एक ही गांव के दो पड़ोसी और एक ही बिरादरी के परिवारों के बीच 24 घंटे पूर्व प्रेम मिलन था। लेकिन प्रेमी की जिद ने जीवन भर की खाई पैदा कर दी। प्रेमी खुद दुनिया से चला गया और प्रेमिका को भी हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इस घटना से दो परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा गांव सकते में हैं।
दोनों के शवों को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जिले की सीमा मध्यप्रदेश के बरौंधा थाना के मुडिय़ादेव गांव में प्रेमी की ओर से की वारदात से गांव के निवासी सहमे हुए हैं। उनको भरोसा नहीं था कि इतनी कम आयु में यह किशोर इतनी बड़ी वारदात कर खुद फंदे में झूल जाएगा।
प्रेमिका के परिजन तो किशोर के परिजनों पर भी उसे उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। प्रेमिका के पिता ने कहा कि जब वह दो साल बाद पुत्री के बालिग होने पर शादी कराने के लिए तैयार थे तो प्रेमी को यह हरकत नहीं करनी चाहिए थी। अभी उन्हें बड़ी बेटी की शादी भी करनी है।
प्रेमी की जिद ने सब कुछ तबाह किया
इसे लेकर दोनों परिवार के बीच कई बार बातचीत भी हुई थी, लेकिन प्रेमी की जिद ने सब कुछ तबाह कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना गांव में हो जाएगी उनको विश्वास नहीं होता है। समझ में नहीं आता कि इतनी कम आयु में ऐसी घटना हो जाएगी। इस तरह की घटना रोकने के लिए युवकों को समझाने की जरूरत है।
अलग-अलग स्थानों पर हुआ अंतिम संस्कार
इस घटना के हो जाने के बाद मृतक प्रेमी प्रेमिका के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों के परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो दोनों परिवार के बीच तकरार भी देखी गई। सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों के परिजनों ने अलग-अलग स्थान पर दोनों का अंतिम संस्कार किया।
कुल्हाड़ी से प्रेमिका को काटा, खुद फंदे से झूला
नाबालिग प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर में बुलाकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद जंगल में जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया। इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
बालिग होने पर शादी की बात से नाराज था किशोर
किशोरी के परिजनों के बालिग होने पर शादी की बात से नाराज होकर घटना करने की बात सामने आई है। जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के बरौंधा थाना अंतर्गत मुड़ियादेव गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर का गांव की उसी की बिरादरी की 17 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।