सिपाहियों को फरियादियों के स्वागत का तरीका बताते एडीजी अखिल कुमार।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर थाने में पहुंचने पर अब अगर पुलिसकर्मी कुर्सी से उठकर हाथ जोड़कर आपका स्वागत करें, फिर पानी के लिए पूछें और आराम से बैठाकर पूछें-कहिए कैसे आना हुआ तो चौकिएगा मत। अब यही नजारा हर थाने में नजर आएगा। जनता ही सर्वोपरि के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए अब थानों की पुलिस फरियादियों का स्वागत फाइव स्टार होटलों की तरह करेगी। इसके लिए सोमवार सुबह प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी विजय कुमार ने आदेश जारी किया।
आदेश मिलते ही एडीजी जोन अखिल कुमार कैंट थाने पहुंचे। एडीजी ने खुद हाथ जोड़कर फरियादियों को नमस्ते कर उनका स्वागत किया। इस तरह आदेश आने के बाद कैंट थाना प्रदेश में पहला थाना बन गया, जहां फरियादियों का स्वागत किया गया।
इसे भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहजीब: इस्मत के झोलों पर भोले की तस्वीर, कांवड़ियों को खूब भाता है इनका काम