सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Pixabay
विस्तार
यूट्यूब का ज्ञान लेकर हर कोई विशेषज्ञ बन जा रहा है। यूट्यूब पर कोई खाना बनाना सीख रहा है तो कोई क्रॉफ्ट बना रहा है। इन वीडियो में कुछ सीखने को मिल रहा है, बात यहां तक तो ठीक है, लेकिन अब लोग यूट्यूब पर अपलोड किए जा रहे ब्यूटी टिप्स भी खूब आजमाने लगे हैं। जबकि इनमें से ज्यादातर टिप्स लोगों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा रहे हैं।
खूबसूरत दिखने के चक्कर में लोग त्वचा रोग विशेषज्ञों के पास पहुंच रहे हैं। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक हैं। जिला अस्पताल में ऐसी समस्या से पीड़ित 12 से 15 मरीज प्रत्येक दिन आ रहे हैं। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
केएमसी डिजिटल अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित मोहन बताया कि ऐसे कई केस मिलते हैं। प्रत्येक दिन आठ से 10 मरीज ऐसे आते हैं। वीडियो देखकर सौंदर्य बढ़ाने वाले उत्पादों, फेसपैक और गोरे होने से नुस्खे अपने ऊपर आजमाने लगते हैं। जबकि इससे त्वचा खराब होने का डर रहता है। बेहद जरूरी है कि वीडियो आदि में देखकर अपनी स्किन पर किसी तरह का प्रयोग न करें। कालापन, गोरा बनने व झाइयां आदि दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें। वीडियो के चक्कर में पड़ना नुकसानदेह हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: इस मंदिर में रावण ने की थी शिवलिंग की स्थापना, शिवपुराण में मिलता है उल्लेख