फावड़ा-ईंट लेकर नायब तहसीलदार के मारने दौड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर सुनवाती में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे नायब तहसीलदार गौरव विश्नोई को अवैध कब्जे के आरोपियों ने हमले की नीयत से फावड़ा और ईंट लेकर दौड़ा लिया। साथ मौजूद स्टाफ, होमगार्ड व ग्रामीणों ने बमुश्किल उन्हें बचाया।
सूचना पर एसडीएम और मझोला थाना की पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। एसडीएम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। नायब तहसीलदार ने इस मामले में दो सगे भाई व एक महिला के खिलाफ मझोला थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
ग्राम पंचायत रसूलपुर सुनवाती में जल जीवन मिशन के तहत गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। इसके लिए तहसील प्रशासन की ओर से जो सरकारी भूमि चिह्नित की गई है उसे गांव के ही जसवंत और बृजेश अपनी बता रहे थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले टंकी निर्माण के लिए वहां डाली गई ईंटों व अन्य सामग्रियों से आरोपियों ने कब्जे की नीयत से एक कोठरी भी बना ली थी।