बक्से में मिली थी किशोरी की जली लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भदोही के लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में अधजली मिली किशोरी की हत्या सिरफिरे आशिक व वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कंचनपुर निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव ने की थी। इसका खुलासा भदोही की पुलिस ने बुधवार को किया। पुलिस के मुताबिक, दूसरे युवक से प्रेम संबंध होने के शक में आरोपी ने वाराणसी के सिगरा क्षेत्र की किशोरी को घर बुलाया और गला दबाकर मार डाला। फिर शव को बक्से में रखकर बाइक से करीब 55 किलोमीटर दूर भदोही गया। झाड़ियों के पास बक्से को खोलकर किशोरी के शव पर पेट्रोल डाला, फिर आग लगा दी। इसके बाद भाग निकला। शव मिलने के बाद पुलिस ने 200 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली और वाराणसी से आरोपी को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया।
लालानगर टोल प्लाजा के समीप झाड़ी में जिस 15 वर्षीय किशोरी का शव पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया था, वह सिगरा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से बीते एक सितंबर की सुबह 10 बजे मोबाइल की मरम्मत कराने की बात कहकर निकली थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं लगा था तो उसकी मां ने तीन सितंबर को सिगरा थाने में कंचनपुर गेट, भिखारीपुर निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव उर्फ बाबू के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
इकलौती बेटी थी किशोरी
भदोही जिले की पुलिस ने बुधवार को किशोरी की हत्या के आरोप में उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सिगरा थाना के शिवपुरवा क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक अधिवक्ता रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि एक सितंबर को उनकी इकलौती बेटी घर से निकली तो काफी देरी के बाद भी नहीं आई। इसके बाद बेटी का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तो वह चिंतित हुईं और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता कहीं नहीं लगा।