पीड़ित विवाहिता ने बताई आपबीती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में एक विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने देवर और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि निकाह के बाद उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। ससुराल में सास व अन्य लोग उसे ताना देते हैं।
जनवरी 2023 में सास ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद देवर और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि विरोध करने पर ससुराल वालों ने घर से निकालने की धमकी दी। सोमवार को पीड़ित विवाहिता एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें- जनता से बोले वरुण गांधी: ऐसा न हो कि कोई जय श्रीराम बोले और आप उसे वोट दे दें; गांधी परिवार पर कही ये बात