meerut police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में एक सप्ताह पहले 10 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में ग्रामीणों ने सोमवार को थाने पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों और परिजनों ने घायल दुष्कर्म पीड़िता को थाने के दरवाजे पर लिटाकर करवाई की मांग। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर परिजन आक्रोशित हैं।
थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र सिंह ने बताया बालिका शुक्रवार सुबह को अपने घर से खेत में शौच करने के लिए गई थी। जब वह बाहर आई तो उसे उसी के गांव के एक व्यक्ति (35) ने जबरन खेत में खींच लिया और तमंचा निकाल कर बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी बंधक बालिका को खेत में ही छोड़ कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर जीवा हत्याकांड: करीबी के मर्डर के बाद बदले की फिराक में था बद्दो, पश्चिमी उप्र में गैंगवार की आशंका