फिल्म ‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी कि अभिनेता सत्यराज की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी हो रही है और वह भी लीड रोल में। फिल्म का टीजर वैसे तो यूट्यूब पर पहले ही रिलीज हो चुका है और सिनेमाघरों में भी इसे बीते हफ्ते से ही दिखाया जा रहा है, लेकिन अपनी इस फिल्म के बारे में अपने प्रशंसकों को जानकारी देने सत्यराज सोमवार को खुद मुंबई पहुंचे। फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ के बाद से ही सत्यराज की हिंदी भाषी क्षेत्रों में अच्छी पहचान रही है और इसी दर्शक वर्ग को लक्षित सत्यराज की नई फिल्म ‘सुपर ह्यूमन वेपन’ जल्द पूरे देश में रिलीज होने जा रही है।
सोमवार को फिल्म के टीजर लांच के दौरान सत्यराज ने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब फिल्म के निर्देशक ‘सुपर ह्यूमन वेपन’ का ऑफर लेकर आए और बताया कि इस फिल्म में मेरा किरदार शाहरुख खान वाली सुपर हीरो फिल्म जैसा है, तो सोच में पड़ गया। उन्होंने कहा, मैं चरित्र अभिनेता के रूप में बहुत वस्त हूं। लोग मेरी फिल्में देखते हैं और मेरे काम को पसंद करते हैं। लेकिन मैं स्टार नहीं हूं। एक चरित्र अभिनेता हूं।’
सत्यराज ने कहा, ‘शाहरुख खान और सलमान खान तो बहुत बड़े स्टार हैं। उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है। मुझे ‘सुपर ह्यूमन वेपन’ में लीड भूमिका मिली है। फिल्म की कहानी मेरे किरदार के ही इर्द -गिर्द घूमती है। इस बात को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मैं स्टार नहीं हूं। इस फिल्म के निर्देशक गुहान सेनियप्पन और फिल्म के निर्माता को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि इस किरदार के लिए मुझे चुना।’
अभिनेता सत्यराज फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में अपने काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए सत्यराज कहते हैं, ‘जब फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने मुझसे पूछा कि यह तो हिंदी फिल्म है, आपको हिंदी आती है। तो, मैंने नको धरम जी की फिल्म ‘यादों की बारात’ का डायलॉग ‘बदला बदला बदला’ और राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ का गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ सुना दिया। और, बोला कि बस इतनी ही हिंदी आती है। जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था तब धरम जी की फिल्म ‘यादों की बारात’ और राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ देखी थी। मुझे यही डायलॉग और गीत याद था।’
अभिनेता सत्यराज को ‘बाहुबली’ के कटप्पा की भूमिका के लिए खूब प्रसिद्धि मिली। वह कहते हैं, ‘किरदार के नाम से जब एक्टर को जाना जाता है तो सबसे बड़ी उसकी यही सफलता होती है। और, इस सफलता का पूरा क्रेडिट फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली को जाता है। मुझे उम्मीद है कि ‘सुपर ह्यूमन वेपन’ की रिलीज के बाद लोग मुझे वेपन सत्यराज के नाम से जानने लगे। फिल्म में लोग हमें हमारी एक्टिंग से जानते हैं, लेकिन निजी जीवन में मैं बहुत ही सरल हूं। एक बार मेरे एक प्रशंसक ने मेरी घड़ी देखकर पूछा कि बहुत मंहगी घड़ी होगी। मैंने बताया गया कि कुछ कपड़े शॉपिंग करने गया था वह यह घड़ी गिफ्ट में मिली थी। मैं पर्दे पर एक्टिंग कर सकता हूं, लेकिन निजी जीवन में लोगों के सामने एक्टिंग नहीं कर सकता।’