युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव जगत में एक शराबी युवक ने शनिवार को उस्तरा से अपना गला काट लिया औ आरोप हेयर सैलून संचालक पर लगा दिया। नशा उतरने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने गले पर उस्तरा मार लिया था। उस दौरान वह शराब के नशे में था। अब उसकी हालत ठीक है। उसके परिवार वालों ने भी पुलिस को लिखकर दिया है कि युवक शराब पीने का आदी है। उन्होंने किसी के खिलाफ कार्रवाई से इनकार किया है।
घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। उस दौरान गांव जगत में चौराहे पर तमाम लोग हेयर सैलून संजय की दुकान पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव का धर्मेंद्र (30) शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पहुंचा और दुकान पर बैठे लोगों से कहने लगा कि उसके यहां 1500 रुपये गिर गए थे। किसने रुपये उठाये हैं। जब लोगों ने रुपये गिरने से मना किया तो वह दुकानदार संजय से उलझ गया। उसके साथ गालीगलौज कर दी और उसकी दुकान में घुस गया।
ये भी पढ़ें- महिला दरोगा की अर्जी खारिज: दूसरे समुदाय के ड्राइवर से विवाह के लिए किया था आवेदन; ये था पूरा मामला
जांच में मामला निकला झूठा
उसने दुकान में रखा उस्तरा उठा लिया और अपना गला काट दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। बाद में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसने पुलिस को बयान दिया था कि संजय ने उसके गले पर उस्तरा मारा। हालांकि छानबीन के दौरान और प्रत्यक्षदशियों के अनुसार मामला झूठा निकला। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक शराब पीने का आदी है। इससे उसका पत्नी से भी विवाद चलता रहता है।