घटना की जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली से कांवड़ लेने बाइक से निकले तीन कांवड़ियों को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में रविवार रात बरखेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गश्त पर निकली पुलिस को सड़क पर तीन युवक खून से लथपथ दिखाई दिए। पुलिस तीनों को जिला अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो बरेली और एक दातागंज का रहने वाला था।
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान गजेंद्र ( 30) पुत्र राजेंद्र पाल निवासी गांव ब्रहमपुर कुंदन, थाना फरीदपुर, बरेली, राम बहादुर (30) निवासी रुद्रपुर, बरेली और वीरपाल (28) निवासी दातागंज के रूप में हुई। गजेंद्र और रामबहादुर रिश्ते में जीजा-साले हैं। पुलिस ने जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया।
गजेंद्र का भाई मुनेंद्र फोन पर रोने लगा। किसी प्रकार पुलिस ने उसे समझाया और बदायूं पोस्टमार्टम गृह पर आने को कहा। मुनेंद्र ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र अपने साले रामबहादुर और दातागंज के वीरपाल के साथ कछला कांवड़ लेने के लिए निकला था। मुनेंद्र ने बताया कि गजेंद्र शादीशुदा हैं, उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है जबकि रामबहादुर अभी अविवाहित है।