पिता समेत दो मासूमों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उझानी में दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्बा के गद्दीटोला मोहल्ले में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे सिलिंडर में आग लगने से एक घर में आग लग गई, जिससे पिता व उसके दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई है। घटना से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त सिलिंडर लीक होने से उसमें आग लग गई थी। घटना के संबंध में अन्य जानकारी जुटा जा रही है।