स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर की जांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के दहगवां में बुखार पीड़ित युवक की मौत हो गई। हालत नहीं सुधरने पर परिजन उसे बरेली ले गए थे, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर उझानी इलाके में भी बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कई लोग बीमार हैं। घर-घर चारपाई बिछी हुई है।
दहगवां नगर पंचायत निवासी अशरफ (38) पिछले दिनों अजमेर गया था। बृहस्पतिवार को वापस आने के बाद उसको बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने उसे निजी डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उनकी हालत में सुधान नहीं हुआ। रविवार को अशरफ की हालत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद परिजन उनको बिल्सी ले गए। यहां से परिजन पहले उन्हें बदायूं और फिर बरेली ले गए। बरेली में सोमवार को इलाज के दौरान अशरफ ने दम तोड़ दिया।
सकरीजंगल में अब तक सात की मौत
उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गांव सकरीजंगल में बुखार पीड़ित सात लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले बुजुर्ग हसीना बेगम और किशोरी दिलवरी ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद गांव के ही के सुलेमान, छात्र वीरेश पाल, निशा पत्नी सादिक, रूखसाना पत्नी भूरे बख्श और अफजाल की मौत हो गई। अफजाल की मौत दिल्ली में हुई थी। वह करीब दो महीना से दिल्ली में ही रह रहा था।
प्रधान के पति मोहम्मद रिजवान ने बताया कि आठ दिनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम करीब तीन सौ मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच को भेज चुकी है। रिपोर्ट में डेंगू या फिर मलेरिया की पुष्टि हुई भी या नहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी को कुछ नहीं बताया गया है।