सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीलीभीत के जिला महिला अस्पताल में एक नर्स को महिला को गुड न्यूज (खुशखबरी) सुनाना महंगा पड़ गया है। नर्स ने महिला से कहा था कि आप मां बनने वाली हो, मिठाई खिलाओ। नाराज महिला ने शिकायत अधिकारियों से कर दी है। उसने नर्स पर मिठाई की मांग करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने मामले की जांच की तो इस प्रकरण की असली वजह सामने आई।
ये भी पढ़ें- महिला सिपाही का शोषण: पुलिसकर्मी पति ने छोड़ा साथ, सीओ पद से रिटायर ससुर ने कर डाली शर्मनाक करतूत
बृहस्पतिवार को शिकायत करने वाली महिला को महिला अस्पताल में बुलाया गया। प्रभारी सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने शिकायत के संबंध में बातचीत की। महिला ने बताया कि गर्भ न ठहरे, इसलिए उसने कॉपर-टी लगवाई थी, लेकिन बुधवार को वह जिला महिला अस्पताल आई। यहां नर्स ने जांच की और कहा कि आप मां बनने वाली हो, मुझे मिठाई खिलाओ। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी।