बरसाना पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: संत विनोद बाबा का लिया आशीर्वाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में सोमवार देर रात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। यहां उन्होंने संत विनोद बाबा का आशीर्वाद लिया। साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक सहित समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। धर्म परिवर्तन पर चिंता जाहिर की।
बरसाना पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी भी गाजियाबाद से उनके साथ आए। मध्य रात्रि के दौरान पीली पोखर स्थित विनोद बाबा की कुटिया पहुंचकर उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संत विनोद बाबा व पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आध्यात्मिक चर्चा की।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य को इससे लेनी चाहिए सीख: गरीब प्रेमी को लड़की ने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी; फिर भी नहीं बदला प्रेमी
इस मौके पर देश में चल रहे धर्म परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विनोद बाबा की विनम्रता एवं उनका भजन बार-बार उन्हें बरसाना आने के लिए मजबूर करता है। एसएसपी शैलेश पांडेय, पंडित बाबा, सीओ राममोहन शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।