सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का पति एक अपराध में जेल बंद है। इसका फायदा उठाकर उसके रिश्तेदार ने उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। वह महिला से फोन पर मीठी-मीठी बातें करने लगा। महिला को रिश्तेदार की नियत पर शक हुआ तो उसने बात करना बंद कर दिया। पीड़िता ने अब रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एजाज नगर गौंटिया निवासी महिला का पति तीन साल पहले जेल गया था। तभी रिश्तेदार उमरिया निवासी अमन उर्फ अमर घर आने लगा। फोन पर बातें करने लगा। महिला ने बात करने से मना किया तो घर आकर झगड़ा करने लगा। महिला ने उसकी जगतपुर चौकी पर शिकायत भी की।
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी: ‘बरेली में जिस दिन कदम रखा…’; प्रधान के नंबर से किया गया ये मैसेज
इसके बाद अमन ने एक महिला को भेजकर बात करने का दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर अमन रास्ते में महिला को परेशान करने लगा। एक दिन महिला को घर में अकेला पाकर उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने अमन उर्फ अमर के खिलाफ आईजी से शिकायत की। बारादरी थाने में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।