अवैध मदरसे पर हुई थी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर में कुछ दिन पहले अवैध रूप से बने मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया गया था। गांव के प्रधान नाजिम अली ने बताया कि मदरसा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था। ग्राम प्रधान होने के नाते उन्होंने कब्जा हटवाने में प्रशासन का सहयोग किया था। इस बात से उनके ही समुदाय के लोग नाराज हो गए।
अवैध मदरसे पर कार्रवाई होने से कुछ लोग उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। प्रधान का आरोप है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, साथ ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। प्रधान नाजिम अली ने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ आकर एसएसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें- पालतू कुत्तों के नाम करेंगे संपत्ति: किसान दंपती ने दोनों के बर्थडे पर किया एलान, बताई चौंकाने वाली वजह
यह था मामला
गांव रूपपुर में पांच साल पहले मदरसा बनाया गया था। मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाकर बनाने का आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। इस पर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्रशासन की ओर से मदरसा संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। राजस्व विभाग की टीम ने मदरसा और दुकानों को सील कर दिया था।