मंदिर में पूजा करते मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के आंवला पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शनिवार को पांडवकालीन लीलौर झील के किनारे पौधरोपण करने के साथ गौरीशंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। तहसील क्षेत्र में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अध्यात्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण अहिच्छत्र का विकास पर्यटन केंद्र के रूप होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
मुख्य सचिव शुक्रवार को देर रात आंवला पहुंचे। इफको के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह उन्होंने इफको प्लांट का निरीक्षण किया। यूनिट हेड राकेश पुरी ने बताया कि नैनो यूरिया और डीएपी का बड़ी मात्रा में उत्पादन शुरू किया गया है। उन्होंने नैनो यूरिया के उत्पादन की तकनीक तथा उसके प्रयोग की जानकारी दी। इफको टाउनशिप में बने स्वर्णजयंती उद्यान में पौधरोपण के बाद वह नगर पालिका पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: बरामदे में सो रहा था पति, कमरे में प्रेमी के साथ पत्नी, आधी रात टूटी नींद तो मच गई चीख-पुकार
यहां उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एसडीएम आवास, दिनेश तिवारी इंटर कॉलेज में भी पौधा लगाया। सुभाष इंटर कॉलेज में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास पर जलपान के बाद वह स्टेशन रोड पर एक बरातघर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए।