शहर में जलभराव, ग्रामीण इलाकों में फसल गिरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में रविवार की सुबह बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी। करीब तीन घंटे तक गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें नहरों में तब्दील हो गईं। पार्क का हाल तालाब जैसा हो गया। पॉश कॉलोनियों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया। बिजली कड़कने की आवाज से लोगों की नींद टूटी तो ड्राइंग रूम में पानी देख हैरान रह गए। ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है। खराब मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
शनिवार को दोपहर कुछ इलाकों में रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी की स्थिति रही। हालांकि, घने बादल मंडराने से तपिश से लोगों को निजात मिली। दोपहर दो बजे फिर हल्की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान दो डिग्री तक गिरावट के बाद सामान्य स्तर पर 32.7 डिगी सेल्सियस दर्ज हुआ। रातभर बादल छाए रहे। बिजली कड़कती रही। रविवार तड़के करीब पांच बजे गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो सुबह आठ बजे तक जारी रही। बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों की बिजली कट गई।