बारिश में भीगते हुए स्कूल से लौटे छात्र (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। शनिवार सुबह जिलेभर में गरज चमक के साथ बारिश हुई। देहात क्षेत्र की अपेक्षा शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। पॉश इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।
खराब मौसम के चलते डीएम के आदेश पर कक्षा एक से आठ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कल रविवार है, ऐसे में सोमवार को स्कूल खुलेंगे। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 28 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।