उर्स स्थल इस्लामियां इंटर कॉलेज में जायरीनों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आला हजरत के कुल में मंगलवार को रजा के दीवानों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में कोतवाली व नावेल्टी के साथ ही बिहारीपुर क्षेत्र में सामान्य कामकाज के लिहाज से जाना बिल्कुल मुनासिब नहीं होगा। इसलिए यदि जरूरी न हो तो मंगलवार को इस इलाके में जाने से बचें।
दोपहर 2.38 बजे आला हजरत का कुल होगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे से ही रास्तों पर जायरीन उमड़ पड़ेंगे। पुलिस-प्रशासन व खुफिया अमले की रिपोर्ट के मुताबिक एक से सवा लाख जायरीन शहर में और 50 हजार से ज्यादा जायरीन सीबीगंज के मथुरापुर में मौजूद रहकर कुल की रस्म में शिरकत करेंगे। हालांकि, दरगाह प्रबंधन इस संख्या को तीन लाख से ज्यादा मानकर चल रहा है।
ऐसे में यह अनुमान है कि उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउंड दोपहर 12 बजे खचाखच भर जाएगा। इसके अलावा ग्राउंड से दरगाह तक जायरीन की भीड़ होगी। कयास लगाया जा रहा है कि शाम चार बजे से उनकी वापसी शुरू होगी और पांच बजे तक सड़कों पर काफी भीड़ होगी।