सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में शादी का झांसा देकर एक युवक ने पहले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया, फिर गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़ित किशोरी ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी ने बताया कि वह एक शादी समारोह में गई थी। वहां इज्जतनगर के वसंत विहार निवासी पवन शाक्य मिला था।
पवन ने किसी से उसका नंबर ले लिया और फोन कर उसे परेशान करने लगा। पवन ने मीठी बातों में फंसाकर शादी का झांसा दिया और रेस्टोरेंट में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पवन ने कहा कि उसके बालिग होने पर शादी कर लेगा।