बरेली शहर का होगा विस्तार: BDA ने बढ़ाया विकास का दायरा, 35 गांवों को अपनी सीमा में किया शामिल

बरेली शहर का होगा विस्तार: BDA ने बढ़ाया विकास का दायरा, 35 गांवों को अपनी सीमा में किया शामिल



बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) ने अपना दायरा बढ़ाते हुए आंवला, फरीदपुर और सदर तहसील के 35 गांवों को अपनी सीमा में शामिल कर लिया है। अब तक बीडीए में 264 गांव शामिल थे। अब यह संख्या 299 हो गई है। प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों में नए सिरे से भू उपयोग का निर्धारण होगा। ग्रीन बेल्ट, आवासीय, औद्योगिक व अन्य प्रयोजन के हिसाब से भू उपयोग तय होंगे। मास्टर प्लान मुताबिक ही मानचित्र स्वीकृत होंगे।

बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बरेली के पांच, आंवला के 14 और फरीदपुर तहसील क्षेत्र के 16 गांवों को प्राधिकरण में शामिल किया गया है। महायोजना-2031 को ध्यान में रखते हुए यह सीमा विस्तार किया गया है। इससे इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। तीन दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद नक्शा बीडीए से ही स्वीकृत कराना पड़ेगा।

बढ़ेगा ग्रीन बेल्ट का दायरा

इन गावों के शामिल होने से प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ेगा। इन गांवों में दो-तीन आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी। बदायूं रोड पर वर्तमान सीमा रामगंगा तक है। प्राधिकरण की ओर से बदायूं रोड पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास प्रस्तावित है। बीसलपुर रोड पर सीमा विस्तार के लिए चार गांव प्रस्तावित हैं। वर्तमान में बीसलपुर रोड पर प्राधिकरण की सीमा नैयतपुर गांव तक है।

एक नजर आंकड़ों पर

1858 में हुई थी नगर पालिका की स्थापना

1977 को बरेली विकास प्राधिकरण का गठन

1978 में नगर महापालिका का दर्जा मिला

264 गांव प्राधिकरण की सीमा में शामिल

501.70 वर्ग किलोमीटर प्राधिकरण का क्षेत्र

14 लाख है प्राधिकरण क्षेत्र की आबादी

बदायूं रोड का चौड़ीकरण हो रहा है। शाहजहांपुर से जोड़कर रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इधर, बदायूं से गंगा एक्सप्रेसवे निकलने से वहां की कनेक्टिविटी और भी बढ़ेगी। शहर के अंदर के हिस्सों में पहले ही गेटबंद कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं। अब कॉलोनाइजर शहर के बाहरी हिस्से में कॉलोनियां तैयार कर रहे है। 

गंगा एक्सप्रेसवे, रिंग रोड से होगा कॉलोनियों का विस्तार

बीडीए ने भी उसी तरह से सीमा विस्तार किया है। फरीदपुर, आंवला के सबसे अधिक गांव लिए गए हैं। अप्रैल 2023 में हुए सीमा विस्तार में भी आंवला और फरीदपुर के 28 गांव शामिल किए गए थे।

अवैध कॉलोनियों पर कसेगी नकेल

मौजूदा समय में शहर की 95 फीसदी अवैध कॉलोनियों का निर्माण बदायूं और शाहजहांपुर रोड पर ही हो रहा है। प्राधिकरण के सीमा विस्तार से इन पर नकेल कसेगी। कॉलोनाइजर्स को जहां नक्शा स्वीकृत कराना होगा, वहीं बिना नक्शे के बन रही कॉलोनियों पर कार्रवाई करने में भी बीडीए को आसानी होगी।

ये नए गांव शामिल

सदर तहसील के गांव: लहवरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी।

आंवला तहसील के गांव: अखा एहतमाली, अखा मुस्तकिल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाढ़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई कुइयां, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर।

फरीदपुर तहसील के गांव: दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सराय पट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर, मकसूदनपुर, रसुइया, नवदिया देहा जब्ती, मटिया नगला।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *