बलिया न्यूज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुखपुरा थाना के बसन्तपुर गांव में बच्चे को दूध पिला रही मां की करंट से मौत हो गई। बच्चे की हालत गम्भीर बनी है। इसकी खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बीएचयू: 40 देशों के 300 छात्र कर रहे पढ़ाई, सात समंदर पार रहने वाले छात्रों का बढ़ा क्रेज, ये रहे आंकड़े
बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी बबलू गोड़ की पत्नी पुष्पा देवी छह माह के बच्चे के साथ कुछ दिनों से ही मायके बसन्तपुर आई थी। मंगलवार को घर में बच्चे को दूध पिला रही थी, उसी दौरान बगल में चल रहा स्टैंड पंखा शरीर पर गिर गया। उसमें उतरे करंट से पुष्पा व गोद में दूध पी रहा बच्चा बेहोश हो गया। कुछ देर बाद पहुंचे परिजनों ने उसे उस हालत देख सकते में पड़ गए, उन्होंने बिजली काट कर पुष्पा को पंखे से अलग किया। मां बच्चे की हालत गम्भीर देख परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां प्राथमिक इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई। स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।