रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए हादसे में तीन लोगों की मौत से दो गांव की तीन महिलाओं का सुहाग उजड़ गया। साथ ही उन तीनों के दस बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। परिजनों की बिलखती आंखें व दोनों गांवों के शोक में डूबे ग्रामीण घटना से स्तब्ध हैं।
बता दें कि शनिवार की देर रात मजदूरी करने वाले कल्यानपुर निवासी सूबेदार पुत्र दयाराम, मनीराम निषाद पुत्र बितानू व विक्रमजोत गांव निवासी विरेंद्र यादव पुत्र नन्दलाल मोटरसाइकिल से किसी काम के सिलसिले में पटखापुर की ओर गए थे। देर रात लौटते समय हाईवे पर फूलडीह गांव के निकट बस्ती अयोध्या लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस तीनों को लेकर सीएचसी विक्रमजोत पहुंची, जहां चिकित्सकों ने विरेंद्र यादव व मनीराम को मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल सूबेदार यादव को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: बाइक सवार को बचाने में सड़क पर पलटी पिकअप