मगरमच्छ को नाली से निकालती रेस्क्यू टीम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहराइच के एक गांव में आबादी के बीच मगरमच्छ पहुंच जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ पकड़ा तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई।
जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनगौढिया के शोभापुरवा गांव में लोगों ने मगरमच्छ देखा। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें – धर्मांतरण और लव जेहाद रोकने के लिए समाज को जागरूक करेगा संघ, मोहन भागवत ने कहा…
ये भी पढ़ें – इंडिया गठबंधन: यूपी में सपा की दया पर निर्भर नहीं रहेगी कांग्रेस, बसपा का साथ भी न मिला तो अकेले लड़ेगी चुनाव
इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम करीब दो घंटे बाद वहां पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ पकड़ लिया। लोगों ने राहत की सांस ली।