संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Thu, 10 Aug 2023 10:33 AM IST
सांसद वरुण गांधी ने बहेड़ी पुलिस पर उठाए सवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर बसा मिश्रित आबादी वाला बहेड़ी कस्बा सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी के बाद फिर चर्चा में है। दरअसल, सीमा क्षेत्र में होने की वजह से बहेड़ी बरेली जिले का सबसे कमाऊ थाना माना जाता है। फतेहगंज पश्चिमी के अलावा बहेड़ी की थानेदारी के लिए इंस्पेक्टर लालायित रहते हैं।
यहां अन्य पदों पर तैनाती भी पुलिसवालों की पसंद रहती है। इसकी बड़ी वजह घनी आबादी में होने वाले अवैध धंधे हैं। यहां कुछ खास इलाकों में घरों में ही पशुओं की कटान आम बात है। कस्बे से सटे खेतिहर इलाके में भी कटान के बाद तस्कर अवशेष फेंककर भाग जाते हैं। लाइन पार का इलाका जुआ के लिए चर्चित है। सट्टा भी कुछ खास इलाकों में खूब होता है। पुलिस ने हाल ही में दिखावे के लिए कार्रवाई भी की है। स्मैक की पुड़िया कुछ दुकानों पर आसानी से मुहैया हो जाती है।
ये भी पढ़ें- ‘इस थाने में भ्रष्टाचार चरम पर’: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पुलिस पर उठाए सवाल, DGP को पत्र लिख जांच की मांग