बांके बिहारी मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़
विस्तार
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं को बुधवार शाम कुछ लोगों ने पीट दिया। मामला पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर बताया जा रहा है।पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये है मामला
किशोरी अग्रवाल पत्नी नीरज अग्रवाल निवासी आश्रम विहार, छटीकरा रोड ने बताया कि वह अपने पति के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने गई थीं। स्नेह बिहारी मंदिर के पास खाली जगह पर स्कूटी खड़ी कर दी। इसी दौरान वहां रहने वाला सतीश सारस्वत, विपुल सारस्वत, माधव सारस्वत निवासी दुष्यंत मोहल्ला जबरन स्कूटी हटवाने लगे। विरोध पर स्कूटी गिरा दी और पति व उसे पीटा।
ये भी पढ़ें – UP: नशेड़ी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने किया कुछ ऐसा, शराब के ठेका से भागे लोग; हर तरफ होने लगी चर्चा
दर्ज हुआ मुकदमा
इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – UP: 25 हजार डीएम साहब को दिए, 25 हजार सीडीओ को…., डीपीआरओ का ऑडियो हुआ वायरल, प्रशासन में मची खलबली