बांके बिहारी मंदिर: आराध्य के दर्शन से पहले भीड़ के दबाव में चीख पढ़े बच्चे-महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में छुट्टी के चौथे दिन सोमवार को भी बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा। पांच लाख श्रद्धालुओं ने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए। मंदिर के चौक से लेकर मंदिर की संकरी गलियों में जबर्दस्त भीड़ के बीच से दर्शन करने में भक्तों की हालत पस्त हो गई।
शुक्रवार से लगातार सोमवार तक चार दिनों की छुट्टी होने से लगातार चौथे दिन भी बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लग गया। आराध्य की लालसा में सुबह छह बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर गलियों में आना शुरू हो गया। सुबह करीब साढे़ सात बजे तक पट खुलने तक मंदिर के प्रवेश द्वारा संख्या दो और तीन पर से लेकर विद्यापीठ चौराहा, दूसरी ओर जुगलघाट तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक ही चारपाई पर सोये थे लिव इन में रह रहे महिला-पुरुष, सुबह इस हाल में मिले दोनों के शव; देखकर कांप गई रूह