ajay julie case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांग्लादेश से भेजी गईं अजय की लहूलुहान हालत की तस्वीरों के रहस्य से खुद जूली ने पर्दा उठा दिया। सरहद पार बैठी जूली ने कहा कि उसने ही अजय पर गैस चूल्हे के स्टैंड से हमला किया था। रसोई में अजय ने मेरा गला दबा दिया था। मैंने अपनी जान बचाने के लिए उसके सिर पर हमला कर दिया था। जिसमें वह घायल हो गया था।
जूली ने कहा कि मैं अजय को नहीं भूली हूं। पहले की तरह ही वैध तरीके से भारत आऊंगी। जूली ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उसका परिवार बांग्लादेश के गाजीपुर में रहता है। दो साल पहले फेसबुक के जरिए अजय से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी।
अजय ने उससे कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है लेकिन उससे भारत आना होगा। मैं अगस्त 2022 में अपनी बेटी को लेकर अजय के घर पहुंच गई थी। जूली ने बताया कि वह वैध तरीके से ही भारत गई थी। उसने पासपोर्ट और वीजा बनवाया था। अजय के परिवार की मौजूदगी में मंदिर में शादी हुई थी।
पहली बार वह 15 दिन अजय के घर रुकी थी। दोबारा वह करीब तीन माह रुकी थी। जूली ने अजय की मां पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसका कहना है कि अजय की मां ने उसका एक बार गर्भपात भी कराया था। इसके बाद वह बांग्लादेश आ गई थी।