अजय की होगी वतन वापसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांग्लादेश की जूली के लिए सरहद लांघने वाले अजय सैनी के परिवार के लिए राहतभरी खबर है। बुधवार सुबह अजय जूली के घर से निकलकर भारत के लिए रवाना हो गया। बृहस्पतिवार दोपहर तक वह पश्चिम बंगाल में दाखिल हो सकता है। अजय का दावा है कि जूली का भाई मासूम अली बांग्लादेश में पुलिस कर्मी है।
सोशल मीडिया पर जूली और अजय की वीडियो और खबरें वायरल होने के बाद भाई के दबाव में आकर ही जूली ने अजय को घर से बाहर निकलने दिया है। सिविल लाइंस के गौतम नगर नया गांव में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने वाले टैक्सी चालक अजय सैनी और बांग्लादेश के ढाका स्थित गाजीपुर निवासी जूली के बीच दो साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी।
इसके बाद दोनों के बीच फोन पर ही लंबी बातें होने लगीं। एक साल पहले जूली अपनी बेटी हलीमा को लेकर अजय के घर आ गई थी। यहां आकर जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद मंदिर में शादी कर ली।
15 दिन बाद जूली बांग्लादेश चली गई थी। कुछ दिन बाद ही जूली फिर यहां आ गई। तीन माह पहले अजय को अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से अजय जूली के घर बांग्लादेश के गाजीपुर में रह रहा था।