ट्रामा सेंटर की ओटी में घायल सिपाही व होमगार्ड पुत्र को देखते पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में यूपी-112 की गाड़ी चिल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सवार चालक होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी में सवार सिपाही और मृतक होमगार्ड का पुत्र गंभीर घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यूपी -112 की पीआरबी-795 में तैनात पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी होमगार्ड रामनरेश चंदेल (50) अपने साथी सिपाही जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के खरका पिपरी गांव निवासी दीपक कुमार (30) के साथ पपरेंदा गांव से चिल्ला की ओर किसी शिकायत पर जा रहे थे।
गाड़ी होमगार्ड चला रहा था। पपरेंदा गांव के पास होमगार्ड का पुत्र राजा सिंह (25) मिल गया। उसे देख पिता ने गाड़ी में बैठा लिया। तीनों अतरहट गांव के पास पहुंचे थे कि गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकराकर खंती में पलट गई। इससे होमगार्ड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सिपाही और होमगार्ड का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।