दीन बंधु की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह बहादुर पुरवा बिसंडा रोड नहर के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। टक्कर से टेंपो सवार दो व्यक्ति भी घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बिसंडा थाने के लौली टीका मऊ निवासी दीन बंधु (20) शनिवार को अतर्रा ग्रामीण के मुरलिया पुरवा बरात में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह वह अपने बहनोई गिरवां थाने के सौंता निवासी अरविंद (27) और चचेरे भाई सुनील (18) पुत्र नरेश के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बहादुर पुरवा के पास एक महिला रोड पार कर पानी भरने जा रही थी। उसको बचाने के प्रयास में बिसंडा की तरफ से आए अनियंत्रित तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दीन बंधु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार बहनोई अरविंद और चचेरा भाई सुनील घायल हो गए। इसके अलावा टेंपो में सवार बिसंडा निवासी विष्णु प्रसाद (55) और राजेश (45) भी घायल हो गए। घटना के बाद चालक टेंपो सहित भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां विष्णु की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।